विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में दिलाई नागरिकों को शपथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में दिलाई नागरिकों को शपथ

- विभिन्न ग्रामों में कैंप व प्रचार वाहन के जरिये किया जागरूक

फोटो परिचय-बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि व अधिकारी।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड देवमई के ग्राम पंचायत खदरा, गंगचौली खुर्द, ऐरायां विकास खंड के ग्राम बघौली, अफोई, ब्लॉक अमौली के ग्राम धमना खुर्द, जजमोईया, ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत रसूलपुर भभैंचा, मुराव, ब्लॉक असोथर के ग्राम बरुहा, बेसडी, ब्लॉक विजयीपुर के बरैंची, इटोलीपुर, ब्लाक तेलियानी के ग्राम पंचायत असवार तारापुर, बादलपुर में किया गया। जिसमें कैम्प व प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी दी गई।

जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने ब्लाक देवमई के ग्राम पंचायत खदरा, गंगचौली खुर्द, खागा विधायक कृष्णा पासवान ने ब्लॉक विजयीपुर के ग्राम पंचायत इटोलीपुर, ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान ने ग्राम पंचायत मुराव, रसूलपुर भभैंचा में हिस्सा लेकर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देश को विकसित राष्ट्र व आत्मनिर्भर बनाने की शपथ नागरिकों को दिलाई। साथ ही केंद्र सरकार व राज्य सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए नागरिकों को जागरूक किया और योजनाओं से आच्छादित किये गए लाभर्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र भी वितरण किया। परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित राष्ट्र बनाने की वीडियो क्लिप नागरिकों द्वारा देखा व सुना गया और वैन के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया। अन्य विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी की देखरेख व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया। कैम्प व वैन के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया। प्रधानमंत्री के स्टैंडी सेल्फी प्वाइंट पर नागरिकों द्वारा सेल्फी भी ली गई। विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल भी लगाये गये। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भागेदारी निभाई।

Azra News

Azra News

Next Story