किसान दिवस का आयोजन विकास भवन में किया गया। जिसमें पीएम-किसान योजना की विस्तृत जानकारी के साथ योजना में आवेदन करने की पात्रता एवं शासनादेश में उल्लिखित प्राविध

मोटे अनाज की उपज का दायरा बढ़ाया जाए

फोटो परिचय-(10) किसान दिवस की बैठक में भाग लेते अधिकारी व किसान।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। किसान दिवस का आयोजन विकास भवन में किया गया। जिसमें पीएम-किसान योजना की विस्तृत जानकारी के साथ योजना में आवेदन करने की पात्रता एवं शासनादेश में उल्लिखित प्राविधानों से कृषकों को अवगत कराया।

सभागार में उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में पूर्व बैठक में कृषकों की शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को वाकिफ कराया गया। पीएम-किसान योजना समेत अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मिलेट्स उत्पादों का प्रयोग करने के साथ मिलेट्स फसलों की अधिक से अधिक खेती कर जनपद में मोटे अनाज के क्षेत्रफल विस्तार किये जाने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया। राकेश यादव किसान नेता ने ग्राम पंचायत एकारी, खैरहा, सभापुर के खराब राजकीय नलकूपों को संचालित कराये जाने का अनुरोध किया। विकास खण्ड हसवॉ के ग्राम पंचायत फरीदपुर में स्थापित सब स्टेशन हाउस के कर्मचारियों पर ग्रामीण क्षेत्र में लगे विद्युत मीटरों की नियमित रीडिंग लिए जाने एवं उपभोक्ताओं के कनेक्शन लेने पर अवैध उगाही को रोकने का अनुरोध किया गया। समस्या के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एवं नलकूप खण्ड को निर्देश दिये गये।तिलकराज सिंह (बडागांव) ने बताया कि बडागांव माइनर, जिसमें पानी बहुआ झाल से आता है। उसमें नहर का पानी बडागांव तक नहीं पहुॅच पाता है। इसके साथ बडागांव माइनर जिस स्थान से अलग होती है उस स्थान पर पानी को रोकने की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने के साथ बडागांव माइनर के अन्त तक नहर पानी को पहुंचाने की बात रखी। अनुरोध किया, जिससे पानी की बर्बादी व खांदी कटने की घटना पर अंकुश लगाया जा सके। समस्या के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड को निर्देश दिये गये। बाबू सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन ने दरवेशाबाद से 33 केवीए बहुआ सब स्टेशन से आने वाली विद्युत लाइन को बनाये जाने की मांग की। इस समस्या के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, प्रथम को निर्देश दिये गये। उप कृषि निदेशक ने विभागाध्यक्षों को कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण करने एवं उनका त्वरित निराकरण कराये जाने की अपेक्षा की।

Azra News

Azra News

Next Story