सीएम की महत्वाकांक्षी योजना में अफसर नहीं ले रहे रुचि: बृजेश

हस्तशिल्पियों को पहचान पत्र जारी करने की मांग

- सीएम की महत्वाकांक्षी योजना में अफसर नहीं ले रहे रुचि: बृजेश

फोटो परिचय- डीएम को ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ओडीओपी योजना के चयनित शिल्पियों को पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाने को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।

मंगलवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी सी. इंदुमति से मिलकर बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना ओडीओपी के तहत आयरन फैब्रिकेशन वर्क की शुरआत की गई। योजना को धरातल में उतारने के लिये जिला उद्योग केंद्र द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने से शिल्पियों को पहचान पत्र नहीं जारी किया जा रहा। जिसके चलते इनके कारीगर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित है। बताया कि वर्ष 2000 में ही जिला उद्योग केंद्रों को हस्तशिल्पियों को पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिया जा चुका है। वर्ष 2021 में जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से आईआईटी कानपुर से धातु विज्ञान में प्रशिक्षित बृजेश सोनी की अगुवाई में जनपद के हस्तशिल्पियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुरादाबद जनपद जाकर पीतल की कृतियों को आयरन में बनाने का प्रशिक्षण ले चुका है। ओडीओपी योजना को धरातल में उतारे जाने के लिये हस्तशिल्पियों को पहचान पत्र जारी करने की मांग किया। इस मौके पर संजय गुप्ता, सोनू गुप्ता, मुकीम अहमद, रज्जन गुप्ता, धीरज कुमार मो आसिफ, विजय सिंह आदि रहे।

Azra News

Azra News

Next Story