विश्व दिव्यांग दिवस पर मूक बधिर विद्यालय में दिव्यांगों को बांटे स्वेटर व फल

दिव्यांगों के कल्याण का करते रहेंगे प्रयास: राजकुमार मौर्य

- विश्व दिव्यांग दिवस पर मूक बधिर विद्यालय में दिव्यांगों को बांटे स्वेटर व फल

फोटो परिचय- (6) दिव्यांग बच्चों को स्वेटर व फल वितरित करते पालिका चेयरमैन व रेडक्रास चेयरमैन।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। रविवार को खंभापुर स्थित कृष्ण आदर्श विद्या मन्दिर, दिव्यांग मूकबधिर एवं मंदबुद्धि शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण करके किया तत्पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग विद्यालय सराहना का पात्र है क्योंकि एक आम इंसान अपने सामान्य बच्चों की परवरिश में परेशान हो जाता है और यह संस्था तो दिव्यांग बच्चों के लिए सपरिवार समर्पित है। नगर पालिका आपके साथ है। वह अपने स्तर से राज्य सरकार से मिलकर दिव्यांगजनों के लिये पैरवी कर उनका कल्याण करने का प्रयास करेंगे। विशिष्ट अतिथि इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा0 अनुराग श्रीवास्तव ने विद्यालय परिवार की सराहना की। सभासद नरेन्द्र लोधी, देशराज यादव, संस्थापक/प्रबंधक सीताराम यादव ने कहा कि संस्था परिवार इन बच्चों की देख-रेख में तन-मन-धन से लगा हुआ है। समाज का सहयोग भी समय-समय पर मिलता रहता है। संचालन कर रहे बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जिला प्रभारी डा. वकील अहमद ने दिव्यांगता के उपचार पर विस्तार से बताया। मूकबधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों ने सांस्कृतिक एवं खेलकूद द्वारा लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। अंत में अध्यक्षता कर रहे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने सभी को धन्यवाद देते हुए उपस्थितजनों से अपील किया कि वे इन विशेष बच्चों की सेवा में बढ़-चढ़ कर आगे आयें। समापन पर 48 बच्चों को स्वैटर, फल वितरण व डा. अनुराग श्रीवास्तव की ओर से बिस्कुट, नमकीन आदि का उपहार भेट किया गया। जिसको पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे। इस मौके पर नागेश्वर, महेन्द्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, शिवराम मौर्या एडवोकेट, बब्लू सोनी, मो. अंसार, डा. नीरज श्रीवास्तव, मेराज अहमद, मुलायम सिंह, सुमन देवी, चैतन्य कुमार, दिनेश यादव, हेमन्त सिंह, सर्वेश कुमार, मनीष सिंह यादव, अंशुमान सिंह पटेल, अनुज कुमार, राजकरन, पवन कुमार, आशा देवी, अर्जुन सिंह, सम्पत, हरिपूजन, चन्द्रपाल, महेश चन्द्र, रामादेवी, सावित्री देवी, हमीद, ओमलता, रामकुमार, रामगोपाल, वीरेन्द्र सिंह सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story