पूजा-अर्चना के बीच पैथ लैब का शुभारंभ करते संचालक।

पालीवाल पैथ लैब का हुआ शुभारंभ

फोटो परिचय- पूजा-अर्चना के बीच पैथ लैब का शुभारंभ करते संचालक।

फतेहपुर। रविवार को सिविल लाइन वार्ड स्थित पालीवाल पैथ लैब का हवन पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रोपाइटर अंकित तिवारी ने बताया कि सिविल लाइन स्थित पैथ लैब में शुगर, थायराइड, मलोरिया डेंगू, एलएफटी, केएफटी समेत सभी तरह की ब्लड जांचों के लिये सैम्पल कलेक्शन किये जाते हैं जिन्हें कम्पनी की अधिकृत लैब द्वारा जांच रिपोर्ट दी जाएगी। बताया कि सिविल लाइन वार्ड में कम्पनी का अधिकृत सेंटर होने से वार्डवासियों विशेषकर महिलाओं एवं बुजुर्गों को दूर दराज की पैथालाजी जाने से राहत मिलेगी। साथ ही कहा कि अभी तक जो जांच के लिये लोगो को कानपुर प्रयागराज जाना पड़ता था पालीवाल की डॉ लाल पैथ का अधिकृत सेंटर जनपद में बनने से सभी तरह की जांचे जनपद में ही की जा सकेगी। मरीज़ों की समस्याओ को देखते हुए उनके ब्लड सैम्पल मरीज़ों के घर से लेने की सुविधा उपलब्ध है। डॉ लाल पैथ की सुविधाओं से मरीज़ों व परिजनों को आने जाने की समस्या से राहत मिलेगी। इस मौके पर आलोक द्विवेदी, सुधा तिवारी, नीलम तिवारी, अश्वनी तिवारी, सुशील मिश्रा, हेमा श्रीवास्तव, अप्रीतिक तिवारी आदि रहे।

Azra News

Azra News

Next Story