पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार से 3.80 लाख लूटा

- पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुस्साहसिक घटना सामने आई है। यहां दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने मोटरसाइकिल से जा रहे युवकों को ओवरटेक कर 3 लाख 80 हज़ार रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के रग्घूपुर मजरे गढ़ा गांव निवासी ऋतिक तिवारी बीसी संचालक हैं। शुक्रवार सुबह संचालक ने दीपक सोनी के साथ अपने भतीजे अभिषेक तिवारी को किशनपुर कस्बा बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपये निकालकर लाने के लिए भेजा था। इस पर दोनों बाइक से कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचे और बैंक से 3 लाख 80 हज़ार रुपये निकाल कर चल दिये। इस बीच रास्ते मे जैसे ही दोनों बाइक सवार एकडला गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया। बाइक सवार कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने पीछे बैठे युवक से रुपयों से भरा बैग छीन कर मौके से भाग निकले। इसके बाद युवकों ने लूट के घटना की जानकारी बीसी संचालक को दी। इस पर संचालक तुरंत स्थानीय थाने पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि दो युवक बैंक से बीसी संचालक का पैसा निकाल कर जा रहे थे। रास्ते मे बाइक सवार बदमाश रूपयों से भरा बैग छीन कर मौके से फरार हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Azra News

Azra News

Next Story