दिव्यांग को सामग्री वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।

दिव्यांग बच्चों व जरूरतमंदों को बांटी दीपावली की खुशियां

फोटो परिचय- )दिव्यांग को सामग्री वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।

फतेहपुर। सभी उत्सव एकता व खुशी का संदेश देते हैं मानव धर्म ही सर्वाेपरि है। भारत देश एक है यहाँ रहने वाले सभी सिर्फ भारतवासी हैं। इस पुनीत भाव को जागरूक करने हेतु गत वर्ष की भांति पुनः दीपमालिका उत्सव के पूर्व रविवार को प्रातः 8 बजे से इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने आबूनगर के पीछे खलीलगंज, गढ़ीवा, विनोबा नगर, बीबीपुर, महर्षि विद्या मंदिर के पीछे स्थित कांशीराम कॉलोनी व श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर व दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खंभापुर के सभी दिव्यांग बच्चों व चिन्हित अतिजरूरतमद बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगजनों को लाई, गट्टा, पट्टी, मिठाई, मोमबत्तियां, साबुन व ऊनी टीशर्ट देकर थोड़ी सी मिठास व खुशी देने का अल्प प्रयास किया। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी जसवंत, सुरेश श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायण, अभिनव श्रीवास्तव व दिव्यांग विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार, अध्यक्ष डॉ वकील अहमद सिद्दीकी उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story