रेडक्रास के सदस्यों ने नारेबाजी कर निकाली मतदाता जागरूकता रैली

गोद लिए क्षय रोगियों को भाजपा जिलाध्यक्ष ने बांटी पोषण सामग्री

- रेडक्रास के सदस्यों ने नारेबाजी कर निकाली मतदाता जागरूकता रैली

फोटो परिचय- क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित करते भाजपा जिलाध्यक्ष व रेडक्रास चेयरमैन।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में राज्यपाल की मंशानुरूप टीबी अस्पताल परिसर में गोद लिए 50 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण व मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व स्वास्थ्य संघ राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के सलाहकार डॉ कार्ति उपस्थित रहे। संचालन चेयरमैन व स्वीप आइकॉन डा. अनुराग ने किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज अलंकृत व माल्यार्पण आजीवन सदस्यों ने किया। मुख्य अतिथि ने क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर का फीता काटकर व स्वयं हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया। साथ ही सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई। श्री पाल ने रेडक्रास सोसाइटी के कार्यों का उत्साहवर्धन किया। आजीवन सदस्यों ने भी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

फिर सभी रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य सारे काम छोड़ दो, पहले जाकर वोट दो, पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारे लगाते हुए अस्पताल परिसर से नगर पालिका परिषद तक रैली निकाली। मार्ग में स्वीप आइकॉन ने मार्ग में सभी दुकानदारों व आमजनमानस को 2 व 3 दिसंबर पोलिंग बूथ में मतदाता बनने हेतु फॉर्म 6 भरने तथा घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये मतदाता बनने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर सचिव अजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य स्मिता सिंह, डॉ विवेक, आजीवन सदस्य डॉ कृष्णचन्द्र, वेदप्रकाश गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, सुरेश श्रीवास्तव, डॉ तारकनाथ सरकार, अमित कुमार श्रीवास्तव, शाज़ी, चैतन्य कुमार, ब्लड बैंक से दीपाली वर्मा, कौशल कुमार श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, अनुज कुमार, रामराज वर्मा, रामगोपाल कश्यप, विनय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, अमित शिवहरे, पवन मिश्रा, देवनाथ धाकडे, धीरू श्रीवास्तव सहित कर्मचारी प्रशांत चतुर्वेदी, गोरेलाल उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story