समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें शिकायतें निस्तारित: एसपी

टीम भावना से जमीनी विवादों को करायें हल: डीएम

- समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें शिकायतें निस्तारित: एसपी

- सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में सात शिकायतों का निस्तारण

फोटो परिचय-संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनतीं डीएम व साथ में एसपी।

फतेहपुर। सदर तहसील के सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी सी. इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। जिसमें जिला कृषि अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (कृषि) के अनुपस्थित रहने पर चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश सम्बंधित को दिए।

जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़े ही सरल एवं सहज भाव से सुना। निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के मंशानुरूप प्राप्त शिकायतों को पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक व समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। भूमि संबंधी प्रकरणों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर टीम भावना से विवादित जमीन वाले प्रकरणों का हल कराया जाये। इसमें किसी प्रकार का पक्षपात न किया जाये। कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाये। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से संबंधित फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतों को प्राथमिकता एवं गंभीरता से सुनें। उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। आज 35 शिकायती पत्र आये जिसके सापेक्ष सात का निस्तारण अधिकारियों ने मौके पर किया। शेष प्राथर्ना पत्रों को समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार, चकबन्दी अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला सूचना अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story