कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन साध्वी ने किया उद्घाटन

कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन साध्वी ने किया उद्घाटन

- आज प्रतियोगिता के परिणाम हो सकेंगे स्पष्ट

फोटो परिचय- प्रतियोगिता में प्रतिभाग करतीं छात्राएं।

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रही 34 वीं अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी प्रतिभागी टीमों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। कल (आज) प्रतियोगिता के परिणाम स्पष्ट हो सकेंगे।

अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हिस्सा लिया। उन्होने दूसरे दिन की प्रतियोगिता का दीप जलाकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात प्रतिभागी बहनों से परिचय करके उनका उत्साहवर्धन भी किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा से जहां भविष्य संवरता है वहीं खेलों से मस्तिष्क के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी महत्वपूर्ण स्थान है। समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। विद्यालय के मनेष सिंह ने बताया कि अभी तक के खेले गये मैचों में अंडर-14 पूल में बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। पूल बी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। अभी कुछ मैचों के निर्णय आने शेष हैं। कल तक परिणाम स्पष्ट हो जायेंगे।

Azra News

Azra News

Next Story