सुल्तानपुर घोष में आज से होगा सनातन रामलीला का शुभारंभ

किसान दिवस अब 16 को

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। उप कृषि निदेशक ने बताया कि माह के तृतीय बुधवार 15 नवंबर को भैया दूज व चित्रगुप्त जयंती का राजपत्रित अवकाश होने के कारण किसान दिवस 16 नवंबर को 12 बजे से 02 बजे अपरान्ह तक विकास भवन सभागार में आयोजित कराया जायेगा। किसान दिवस में किसानों की समस्याओं के निदान हेतु बैठक में उपस्थित अधिकारियों व विषेशज्ञों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। कृषकों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक समाधान किया जायेगा।

सुल्तानपुर घोष में आज से होगा सनातन रामलीला का शुभारंभ

- गणेश पूजा व मुकुट पूजन से शुरू होगी रामलीला, कार्यक्रम घोषित

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष गांव में वर्षों से चली आ रही प्राचीन रामलीला महोत्सव का शुभारंभ आज से होगा। ये रामलीला श्री सनातन रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित की जा रही है।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील जायसवाल (गुड्डू), कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल एवं संरक्षक सदस्य राजन तिवारी (पत्रकार) ने बताया कि श्री सनातन रामलीला कमेटी द्वारा प्राचीन रामलीला महोत्सव का शुभारंभ आज से होगा।

जिसका आयोजन लगातार बारह दिन चलेगा। ये सभी कार्यक्रम सुल्तानपुर घोष गांव स्थित रामलीला चबूतरे पर आयोजित होंगे। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 15 नवंबर को गणेश पूजा एवं मुकुट पूजा के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा। उसके पश्चात 16 नवंबर को राम जन्म, शंकर दर्शन एवं ताड़का वध, 17 नवंबर को अहिल्या उद्धार, जनक बाज़ार एवं फुलवारी लीला, 18 नवंबर को धनुष भंग एवं लक्ष्मण-परशुराम संवाद, 19 नवंबर को राम बारात रथ यात्रा, 20 नवंबर को राम वनवास, केवट संवाद एवं चित्रकूट विश्राम, 21 नवंबर को भरत मिलाप, सूर्पणखा नकटी एवं सीता हरण, 22 नवंबर राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सेतु बंधन एवं सीता खोज, 23 नवंबर को लंका दहन एवं अंगद-रावण संवाद, 24 नवंबर को लक्ष्मण शक्ति एवं मेला, 25 नवंबर को रावण वध, मेला एवं नौटंकी, 26 नवंबर को राम-भरत मिलाप, रामराज्याभिषेक एवं मेला का होना तय किया गया है। आयोजक मण्डल ने बताया कि रामलीला कार्यक्रम में धनुष भंग एवं लक्ष्मण-परशुराम संवाद बाहरी मण्डली द्वारा कराया जाता है। शेष सभी कार्य गांव के ही कलाकारों द्वारा आयोजित किये जाते हैं। उक्त रामलीला, नौटंकी व मेला का आयोजन गांव के सभी धर्म व वर्ग के लोगों के सहयोग से सम्पन्न किया जाता है। इस दौरान कमेटी उपाध्यक्ष संजय द्विवेदी, महामंत्री आदर्श सिंह, आचार्य अर्जुल गोपाल तिवारी, हरिशरण शास्त्री, ओमकार नाथ मिश्रा, सलाहकार गुरु प्रसाद चौरसिया, अशोक तिवारी, अवधेश गुप्ता डॉ० रज्जू, संरक्षक राजन तिवारी पत्रकार, राजू साहू, रज्जन सिंह, अम्बरीष गुप्ता, गुपधारी लाल गुप्ता, श्यामू मौर्या गुरुजी, बउवा शुक्ला, कमलेश पाल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, संजीत यादव प्रधान, महेश साहू, सुनील तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत, एक घायल

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बीते चौबीस घंटे के अंतराल में हुए सड़क हादसों के दौरान पांच लोगों की जहां मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी श्याम का 22 वर्षीय पुत्र संदीप अपने साथी बलजीत पुत्र किशोरी के साथ बाइक से औंग कस्बा आया था। वापस गांव जाते समय जब वह दुर्गागंज मोड़ के पास पहुंचा तभी इसी थाने के दुर्गागंज गांव निवासी शिव कुमार का 22 वर्षीय पुत्र अरूण कुमार बाइक लेकर आ रहा था तभी दोनों में भिड़ंत हो गई। जिससे संदीप की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं अरूण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उधर घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसी तरह मलवां थाना क्षेत्र के बसौनीपुर गांव निवासी रामनरेश का 22 वर्षीय पुत्र शानू सोमवार की शाम बाइक से कस्बा किसी काम से आ रहा था। जैसे ही वह एनएच-2 में पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी सुरंेद्र का 25 वर्षीय पुत्र राजू सिंह अपने रिश्तेदार दानवीर सिंह पुत्र विशेषण सिंह के साथ बाइक से शहर किसी काम से आ रहे थे। जैसे ही यह लोग हसवा रोड पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। उधर सूचना पाते ही हसवा चौकी इंचार्ज रामकृष्ण तिवारी, कांस्टेबल विपिन व अजीत ने सरकारी जीप से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने दानवीर को मृत घोषित कर दिया। इसी तरह थरियांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी स्व. सुखनंदन का 86 वर्षीय पुत्र प्रहलाद साइकिल पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के बरहिया का पुरवा गांव के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी उसको कार चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरन्त घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए लेकर जा रही थी तभी उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

ट्रेन से गिरकर युवक घायल

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। औंग स्टेशन के खदरा गांव के पास मंगलवार की सुबह ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार झारखंड प्रांत के थाना रनिया गांव खटगा खूंटी वेलकंठ निवासी मंगल का पुत्र रोहित दिल्ली में नौकरी करता है। बताते हैं कि आज वह दिल्ली से झारखंड जा रहा था। तभी औंग थाना क्षेत्र के खदरा गांव के समीप अचानक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर आरपीएफ के जवानों ने घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

युवक ने खाया जहरीला पदार्थ

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घनसूरपुर में मंगलवार की दोपहर मामूली कहासुनी में 18 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार घनसूरपुर गांव निवासी देशराज का पुत्र रामचंद्र की परिजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर उसने जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहंा इमरजेंसी के चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक दर्जन लोग घायल

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान एक दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी कैलाश का 19 वर्षीय पुत्र पिंटू अपनी मौसेरी बहन मालती 16 वर्ष निवासी कमालीपुर थाना थरियांव को बाइक से लेकर घर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही यह लोग बिलंदा एनएच-2 पर पहुंचे उसी समय सामने से आ रहे बाइक सवार प्रेम पुत्र स्व. कृपाली 35 वर्ष व सुनील पुत्र स्व. जगन्नाथ निवासी बड़नपुर थाना राधानगर के बीच भिड़ंत हो गई। जिससे चारों घायल हो गये। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के चखेड़ी गांव निवासी मो. हारून का 38 वर्षीय पुत्र अजमेरी शाह गांव के ही छोटू पुत्र कामता प्रसाद उर्फ दादा 16 वर्ष के साथ बाइक से किसी काम से जा रहा था। जैसे ही यह लोग भैसाही गांव के समीप पहुंचे तभी सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गये जिससे दोनों घायल हो गये। इसी तरह थरियांव थाना क्षेत्र के आंबापुर भदोइया गांव निवासी मोहनलाल का 22 वर्षीय पुत्र सूरज की बहन हुसैनगंज थाना क्षेत्र शकूलपुर गाँव निवासी गोरे लाल को ब्याही है। आज वह अपनी बहन के घर पहुंचा और अपने 8 वर्षीय भांजे अंकित को बाइक पर सवार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ओम घाट गंगा नहाने गया था। गंगा नहाकर जब वह वापस घर लौट रहा था तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौली गाँव के समीप तेज रफ्तार डीसीएम ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार 8 वर्षीय अंकित घायल हो गया। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के महरहा गांव निवासी मन्नी लाल का 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश दीपावली पर्व के मौके पर बाइक पर सवार होकर त्योहार के लिए सामान की खरीददारी करने गया था। जब वह गुगौली रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा तभी स्कूटी और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक अखिलेश घायल हो गया। वहीं थरियांव थाना क्षेत्र के हरियापुर गांव निवासी भोला प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र शिव कुमार बाइक पर सवार होकर किसी काम से थरियांव थाना क्षेत्र गया था। जब वह थरियांव कस्बे के समीप पहुंचा तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें बाइक चालक शिव कुमार घायल हो गया। वहीं थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा गांव निवासी रामलखन पाल व उसका 28 वर्षीय पुत्र जय दीप पाल दोनों बाइक पर सवार होकर चित्रकूट गए थे। वहां से वापस आते समय जब वह थाना क्षेत्र के बीबी हाट गांव के समीप एनएच 2 पर पहुंचे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गई। जिसमें पुत्र जयदीप पाल घायल हो गया। इसी तरह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जलाला गांव निवासी रामशंकर का 30 वर्षीय पुत्र पिंटू अपने 24 वर्षीय साले जितेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के चूरामन खेड़ा गाँव अपनी ससुराल आ रहा था। जब वह ससुराल पहुंचने ही वाला था तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमे साले-बहनोई दोनों घायल हो गए। वहीं खागा कोतवाली क्षेत्र के चक सलेमपुर गोली गांव निवासी राम मनोहर का 25 वर्षीय पुत्र मिथुन प्रसाद बाइक पर सवार होकर किशनपुर थाना क्षेत्र गया था। वहां से वापस लौटते समय किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा व सिलमी गांव के बीच नदी पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक चालक मिथुन लगभग 30 फिट नीचे नदी में गिरकर घायल हो गया। वहीं हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर इटौली गांव निवासी शारदा प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र महेश कुमार बाइक पर सवार होकर किसी काम से शहर आ रहा था। जब वह कढ़ीवा गांव के समीप पहुंचा तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें महेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सभी को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

आतिशबाजी के दौरान किशोर का हाथ क्षतिग्रस्त

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के लोची का डेरा गांव में एक किशोर दीपावली पर्व पर घर के बाहर आतिशबाजी छुड़ा रहा था। तभी एक पटाखा उसके हाथ में ही छूट गया। जिससे उसका हाथ क्षतिग्रस्त हो गया। एंबुलेंस घायल अवस्था में किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लोची का डेरा गांव निवासी फूलचंद का 14 वर्षीय पुत्र आशीष बीती शाम दिपावली पर्व के मौके पर घर के बाहर आतिशबाजी छुड़ा रहा था। तभी एक पटाखा उसके हाथ में ही छूट गया। जिससे उसका हाथ क्षतिग्रस्त हो गया तुरंत परिजन ने घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भारती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

Azra News

Azra News

Next Story