कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय महायज्ञ शुरू

कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय महायज्ञ शुरू

- ढोल ताशो की मधुर ध्वनि के साथ हुआ आगाज

फोटो परिचय- (6) कलश यात्रा में शामिल महिलाएं।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज खागा/फतेहपुर। किशनपुर कस्बे में सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ श्री गया जी व जगन्नाथ जी की पूजा का कार्यक्रम सहित अमृतमयी श्रीमद भागवत के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मां कालिंदी के पावन निर्मल जल लेने के बाद नगर भ्रमण के बाद 111 कलश की स्थापना हुई। जिसके बाद पीले पीताम्बर परिधानों में कलश लेकर महिलाएं कस्बे के मार्गाे पर पूजा अर्चना करते हुए यज्ञ वेदी तक पहुंची।

कलश यात्रा की शुरुआत प्रातः 10 बजे से हुई। आयोजक धर्मजीत सिंह ने बताया कि गल्ला मंडी चौराहे पर स्थित एक मैरिज हाल में प्रतिदिन दोपहर बाद 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक भागवत कथा व रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक रासलीला वृंदावन के कलाकारों द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम के बारे में बताया कि 23 नवम्बर को पूर्ण आहुति के बाद 24 नवम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। कलश यात्रा में दूर दराज से लोगो ने शामिल हो कर भव्यता बढ़ाई।

Azra News

Azra News

Next Story