बच्चों के लिए निःशुल्क पाठशाला भी चला रहीं समाजसेविका सौम्या

मासूमों संग केक काटकर मनाया बाल दिवस

- बच्चों के लिए निःशुल्क पाठशाला भी चला रहीं समाजसेविका सौम्या

फोटो परिचय- गिहार बस्ती में बच्चों के साथ केक काटकर बाल दिवस मनातीं समाजसेविका।

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बाल दिवस पर समाजसेविका सौम्या पटेल ने गोद ली हुई बस्ती के आभावग्रस्त, वंचित मासूम बच्चों के मध्य केक काट कर बच्चों को उपहार भेंट करते हुए मनाया। समाजसेविका सौम्या निरंतर छह वर्षाें से वंचित व आभावग्रस्त समुदाय के बीच अपनी मदद एवं सेवाएं दे रही है। जिसमें प्रमुख रूप से डेरे वासी अशिक्षित बच्चों के बीच बस्ती की निःशुल्क पाठशाला संचालित करना शामिल है। जिसके लिए सौम्या की प्रशंसा सब जगह होती है। सौम्या ने बातचीत के दौरान बताया कि सेवा सदैव ही उनका ध्येय रहा है। उन्होंने अपने इंटरमीडिएट के बाद से ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के सर्वांगीण विकास के लिए सेवा कार्य किया है और आगे भी करती रहेंगी। इसके साथ-साथ सौम्या ग्रामीण क्षेत्र मे एक अस्पताल भी संचालित करती है और साथ ही राम कथा वाचन करके भी समाज को संस्कारी बनाने मे लगी हुई हैं।

Azra News

Azra News

Next Story