एसओजी व पुलिस ने चोरियों का खुलासा कर तीन शातिरों को दबोचा - बिलंदा, कोराई व संग्रामपुर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम- घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप व चोरी

एसओजी व पुलिस ने चोरियों का खुलासा कर तीन शातिरों को दबोचा

- बिलंदा, कोराई व संग्रामपुर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम

- घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप व चोरी का माल भी बरामद

फोटो परिचय- पुलिस टीम की गिरफ्त में शातिर चोर।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। बीते दिनों थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए लगी एसओजी, थरियांव पुलिस व सर्विलांस टीम को सफलता हाथ लग गई। बिलंदा पूर्वी बाईपास पर चेकिंग के दौरान टीम ने तीन शातिरों को दबोच लिया और घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप व चोरी का माल बरामद किया है। चोरी की घटनाओं में शामिल फरार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि 01/02 दिसंबर की रात्रि को जीटी रोड करोई में हारवेस्टर स्पेयर पार्टस की दुकान, 19/20 दिसंबर की रात्रि को बिलंदा में इलेक्ट्रानिक व डीजे रोड लाइन की दुकान में शटर तोड़कर व 20/21 सितंबर की रात्रि को संग्रामपुर में रायल ट्रेडर्स की दुकान में भी शटर तोड़कर सामान चोरी हुआ था। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। उनके निर्देशन में चोरियों के खुलासे के लिए एसओजी, थरियांव पुलिस व सर्विलांस की टीम लगी हुई थी। शनिवार को पुलिस टीम बिलंदा पूर्वी बाईपास पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी प्रयागराज की ओर से सर्विस लेन पर तेज गति से आ रही पिकअप को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक ने वाहन को भगाना चाहा लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी करके वाहन को रोक लिया। मौके से अरूण शर्मा पुत्र राजाराम शर्मा निवासी

सीओडी कालोनी कोयलानगर थाना नौबस्ता जिला कानपुर मूल निवासी रंजीतपुर मजरे बराछा थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़, राजकुमार रावत पुत्र पप्पू रावत निवासी बर्रा आठ थाना गजैनी जनपद कानपुर हाल पता ग्राम बरबदा थाना हुसैनगंज जनपद उन्नाव व अनिल लोधी पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी नया खेड़ा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शंकर लोधी पुत्र सुरेश लोधी निवासी नया खेड़ा थाना गंगा घाट जनपद उन्नाव व अंशु उर्फ अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी बर्रा आठ थाना गुजैनी कानपुर नगर भाग जाने में कामयाब रहे। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने पिकअप वाहन के साथ ही चोरी का सामान बरामद किया हैै। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थरियांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक यशकरण सिंह, विकास सिंह, बृजेश सिंह, राजेश यादव, कांस्टेबल अजीत सिंह यादव, राम उजागीर शुकला, विष्णु देव सिंह, विपिन कुमार, एसओजी प्रभारी निरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुशवाहा, इंद्रजीत, अनिल सिंह, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, अतुल त्रिपाठी, फूलचंद्र, राहुल कुमार, इंद्रजीत सिंह, जगदीश के अलावा सर्विलास प्रभारी रामअभिलाख तिवारी, उपनिरीक्षक विनोद कुमार पटेल, कांस्टेबल अजय शामिल रहे।

Azra News

Azra News

Next Story