एसपी ने छात्राओं को नारी सुरक्षा व स्वावलंबन का पढ़ाया पाठ

एसपी ने छात्राओं को नारी सुरक्षा व स्वावलंबन का पढ़ाया पाठ

- मिशन शक्ति अभियान के फेज-4 के तहत जिले भर में चल रहे कार्यक्रम

फोटो परिचय- छात्राओं को संबोधित करते एसपी उदय शंकर सिंह।

ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। मिशन शक्ति अभियान के फेज-4 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से समूचे जनपद में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को शहर के पक्का तालाब स्थित आरएस एक्सेल इंग्लिश एकेडमी में भी मिशन शक्ति अभियान आयोजित हुआ। जिसमें एसपी ने छात्राओं को नारी सुरक्षा व स्वावलंबन का पाठ पढ़ाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी उदय शंकर सिंह ने शिरकत की। उन्होने कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं निर्भीक बनें और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। छात्राओं के स्वावलंबन के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। तत्पश्चात उन्होने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया। उधर समाज में नारी सुरक्षा व सम्मान एवं नारी स्वावलंबन हेतु असोथर थाना प्रभारी निरीक्षक ने स्कूल की बालिकाओं-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कस्बा असोथर स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के कक्षा 8 की छात्रा कु. पूर्णिमा को एक दिवसीय कार्यवाहक थानाध्यक्ष बनाया। अन्य उपस्थित छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ महिला

सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओं की जानकारी देकर जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किया। इसके अलावा थानों की 52 टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में महिला पुलिसकर्मी (शक्ति दीदी) व पुरूष पुलिस कर्मियों को शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में भेज कर विभिन्न स्कूल/कालेज, दुर्गा पण्डालो एवं गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं को खुद की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो 1090

वीमेन पॅावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइऩ, 102 स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में भी जानकारी देकर जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम ने प्रमुख चौराहो एवं भीड-भाड वाले स्थानो एवं विद्यालय व कालेजो के आस-पास चेकिंग कर मनचलों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत अभियान चलाया।

Azra News

Azra News

Next Story