)पत्रकारों से बातचीत करते फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह।

लौह पुरूष की जयंती पर निकलेगी विशाल अखंड रथ यात्रा

फोटो परिचय- )पत्रकारों से बातचीत करते फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह।

फतेहपुर। भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर फाउंडेशन की ओर से विशाल अखंड रथ यात्रा निकाली जायेगी। जो अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। रास्ते में पड़ने वाले महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया जायेगा। जिले में लौह पुरूष की जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी।

यह बात रविवार को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने बताया कि 26 अक्टूबर को लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा स्थल पटेल नगर चौराहा में जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा मौहार, औंग, करचलपुर, देवमई, जहानाबाद, अमौली, खजुहा, फरीदपुर मोड, जोनिहा, शहबाजपुर में भ्रमण करेगी जहां जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाजसेवियों द्वारा स्वागत किया जायेगा। इसी तरह 29 अक्टूबर को पुनः पटेल नगर चौराहा से यात्रा की शुरूआत होगी। जो वर्मा तिराहा, ज्वालागंज,

लोधीगंज होते हुए थरियांव, खागा, त्रिलोचनपुर, निहालपुर, शिवपुरी इकौरा, विजयीपुर, किशनपुर, तक्कीपुर, गुरसंडी, रक्षपालपुर, भीमपुर, ऐमापुर, डेंडासाई, गलेहरा, नगरवा व धाता कस्बा में भ्रमण करेगी। इसके बाद 31 अक्टूबर को यह यात्रा शहर क्षेत्र में भ्रमण करेगी। यात्रा की शुरूआत पटेलनगर चौराहे से होकर पत्थरकटा चौराहा, नगर पालिका चौराहा, ज्वालागंज, वर्मा तिराहा, राधानगर से होते हुए जोनिहां चौराहा, नई तहसील चौराहा, छत्रपति शाहू जी महाराज चौराहा, अवंतीबाई लोधी चौराहा, विद्यार्थी चौराहा कचहरी होते हुए पटेल नगर पहुंचकर समाप्त होगी। उन्होने कहा कि सरदार पटेल की जयंती गांव-गांव धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होने समाज के लोगों के अलावा अन्य सभी वर्गों से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है।

Azra News

Azra News

Next Story