ई-वेस्ट के निस्तारण हेतु छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

ई-वेस्ट के निस्तारण हेतु छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

फोटो परिचय- जागरूकता रैली निकालते विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं।

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के बांदा सागर मार्ग स्थित आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे इलेक्ट्रोनिक निष्प्रयोज्य के बारे में जनजागरण की अनूठी पहल करते हुए जनमानस में जागरूकता अभियान चलाया। हमारे घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अनुपयोगी इलेक्ट्रोनिक उपकरण हानिकारक रसायनों की एक अच्छी ख़ासी मात्रा जल, मिट्टी एवं हवा में पहुंचाते हैं। इससे अनेक प्रकार के रोग शरीर को अस्वस्थ बनाते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों ने अपने साथ ई वेस्ट की जानकारी, उसके कुप्रभाव तथा उसके सही निस्तारण के तरीके बताने वाले बैनर एवं पोस्टर लेकर आए थे। इस प्रकार की नई एवं उपयोगी जानकारियों को प्राप्त करके लोगों ने बच्चों एवं विद्यालय की प्रशंसा की और विश्वास दिलाया कि वे ई-वेस्ट का सही निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा शर्मा के निर्देशन में स्कूल के विद्यार्थियों ने शाह कस्बे में एक रैली निकाली और व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा आवासीय परिसरों में जाकर लोगों को उक्त जानकारियाँ दीं। चेयरमैन बिंदा सिंह एवं अकेडमिक डाइरेक्टर वीशा मोहिन्द्रा ने अपने प्रेषित बधाई संदेश मे सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Azra News

Azra News

Next Story