शिक्षिका रंजना की रचना 2024 के विश्व पुस्तक मेले में होगी शामिल

समाज के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी विचारों की शक्ति रचना

- शिक्षिका रंजना की रचना 2024 के विश्व पुस्तक मेले में होगी शामिल

फोटो परिचय- शिक्षिका रंजना राहजहा।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। कंपोजिट विद्यालय रेवाड़ी की शिक्षिका रंजना राहजहा की लिखी रचना अभिलाषा एक प्रेम कथा आगामी वर्ष 2024 के विश्व पुस्तक मेले में शामिल होने जा रही है। समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनी शिक्षिका रंजना की अपार महेनत व लगन एवं पाठको की रुचि को देखते हुए किताब आनलाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट व अमेज़न के साथ ही ब्लूरोज़ स्टोर्स जैसे प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होगी। मूलरूप से कानपुर जनपद निवासी रंजना राहजहा का चयन 2009 में शिक्षिका के पद पर जनपद में हुआ व तैनाती मलवां ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय रेवाड़ी में मिली। बच्चों को पढ़ाने के बाद बचे समय को लेखन में लगाया और अभिलाषा एक प्रेम कथा के रूप में रचना देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत कर दी। शिक्षिका रंजना की मेहनत व लगन को लोगों ने भी खूब सराहा पुस्तक आनलाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट अमेज़न के अलावा ब्लूरोज़ स्टोर्स जैसे प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। रंजना की महतवपूर्ण उपलब्धि रचना 2024 के विश्व पुस्तक मेले में चयन होना है। अपनी पढ़ाई को समाज हित मे लगाने व समाज के काम आने की जिद ठान ले तो कोई काम मुश्किल नहीं होती। इसी बात से प्रेरणा लेते हुए रंजना ने अवसाद से ग्रसित लोगों की समस्याओं को अपनी रचना विचारों से हम..विचारों की शक्ति में उठाने की कोशिश की है। अपनी पूर्व रचना को लोगो से मिले अपार प्यार से गदगद रंजना ने बताया कि उनकी आगामी रचना विचारो से हम..विचारों की शक्ति भी दिसंबर माह में अमेज़न एवं ब्लूरोज़स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। बताती है कि इस पुस्तक को लिखने का कारण लोगों को सभी समस्याओं से जिन्हे वो शायद किसी से भी बता नहीं पाते हो से निकालने में मदद मिलेगी। बताया कि अपनी रचना सरल भाषाशैली में ऐसे गूढ़ विषयों पर लिखी है जिससे सभी उम्र के लोग आसानी से समझ सके। कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोग पुस्तक तक पहुचेंगे व समस्याओं के अनछुए पहलुओं से भी रूबरू हो सकेंगे। अपनी समस्याओ का समाधान तलाशने के अनेक अवसर भी ढूंढने में मदद मिलेगी।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़
Azra News

Azra News

Next Story