श्रेष्ठ पराविधिक स्वयंसेवकों को शील्ड, प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

विधिक सेवा दिवस पर मुख्यालय से लेकर ब्लाक स्तर तक हुए कार्यक्रम

- श्रेष्ठ पराविधिक स्वयंसेवकों को शील्ड, प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

- ठा. युगराज सिंह लॉ कालेज में जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

फोटो परिचय- श्रेष्ठ पराविधिक स्वयंसेवक को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते अधिकारी।

फतेहपुर। गुरूवार को विधिक सेवा दिवस पर विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन मुख्यालय समेत समस्त तहसील परिसर, समस्त ब्लाक, समस्त विद्यालयो एवं विधि महाविद्यालयों, मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर से आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से दूरस्थ ग्रामीणांचलों में किया गया। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को उनके विधिक अधिकारों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से जागरुक किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर पैनल अधिवक्ताओं में से एक-एक श्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता, लीगल एड क्लीनिको में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवकों में से एक-एक श्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवकों को

विधिक सेवा दिवस तैनात किया गया है। तहसील सदर में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवक एवं पैनल अधिवक्ता उमेश सिंह भदौरिया व महेश कुमार वर्मा को प्रमाण पत्र, शील्ड व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार तहसील खागा, स्तर पर पराविधिक स्वयं सेविका तबस्सुम एवं बिंदकी तहसील में पराविधिक स्वयं सेवक लोकनाथ पाण्डेय को प्रमाण पत्र, शील्ड व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समस्त कालेज व स्कूल स्तर पर छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, प्रधानाध्यापकों के सहयोग से तहसील एवं ब्लाक स्तर पर रैलियां आयोजित की गयीं। ठा. युगराज सिंह लॉ कालेज शांतीनगर में विधिक सेवा दिवस पर विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमें विधि कालेज छात्र पराविधिक स्वयं सेवको में सं श्रेष्ठ विधि छात्रा पराविधिक स्वयंसेवक विभा मिश्रा को प्रमाण पत्र, शील्ड व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला कारागार में जेल लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवकों में से श्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक शुभम नरायन अवस्थी को भी सम्मानित किया गया। सभी जगह विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में पराविधिक स्वयं सेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओ, स्वयं सेवी संगठनो आदि के माध्यम से आमजन को उनके अधिकारो के प्रति जागरुक भी किया गया।

Azra News

Azra News

Next Story