चिड़ियों की चहचहाहट बरकरार रखने के लिए समिति ने उठाया कदम

भागवत कथा में समिति ने बांटे कृत्रिम घोसले

- चिड़ियों की चहचहाहट बरकरार रखने के लिए समिति ने उठाया कदम

फोटो परिचय- (9) पंडित अवनीश त्रिवेदी को कृत्रिम घोसले भेंट करते समिति के सदस्य।

फतेहपुर। देवीगंज के दुर्गा मंदिर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के व्यास श्री पंडित अवनीश कृष्ण त्रिपाठी को घोसला देकर समाज को चिड़ियों के संरक्षण प्रति जागरूक करने का आवाहन किया।

व्यास पीठ से पंडित अवनीश त्रिवेदी ने कहा कि आधुनिकीकरण की इस दौड़ में घर के आंगन में चिड़ियों की चहचहाहट कम हो गई है। कभी पक्षी हर घर में किसी न किसी कोने में घोंसला बनाकर रहते थे। अंडे देने के बाद जब बच्चे बड़े होते तो घोंसला छोड़कर चले जाते थे पर ऐसा नजारा अब बहुत कम देखने को मिलता है। पेड़ कट रहे हैं तो वहीं अब मकान पक्के बनाए जा रहे हैं। जहां पर पक्षी रहवास के लिए घोंसला नहीं बना पा रहे हैं। इसलिए समाज को जीव जंतुओं को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी तक समिति द्वारा 200 घोसले लोगों को बांटे जा चुके हैं और लोगों को चिड़िया संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। समाज के सभी सम्मानित व्यक्तियों से आहवान किया कि इस पहल से जुड़कर लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें।

Azra News

Azra News

Next Story