पूजित अक्षत कलश का पक्का तालाब में हुआ भव्य स्वागत

पूजित अक्षत कलश का पक्का तालाब में हुआ भव्य स्वागत

- गाजे-बाजे के बीच अयोध्या से चलकर जिले आया रथ

फोटो परिचय-)कलश यात्रा का स्वागत करते लोग।

फतेहपुर। अयोध्या से चलकर शहर सीमा में प्रवेश करते ही पूजित अक्षत कलश का पक्का तालाब में भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ रथ वहां से बांके बिहारी मंदिर शांतीनगर पहुंचा। जहां विधिवत पूजन हवन एवं यज्ञ आदि द्वारा स्वस्तिवाचन से ओतप्रोत वैदिक रीति-रिवाज के साथ पूजित कलश को बांके बिहारी मंदिर में स्थापित किया गया। जिसमें प्रतिदिन सायं सात बजे अनवरत आरती होगी। आरती में हिंदू

धर्मावलंबियों को प्रतिदिन सम्मलित होने हेतु आमंत्रित किया जायेगा। इसके पश्चात यह कलश यात्रा 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक प्रत्येक प्रखंडों से होकर गांव-गांव पहुंचकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूजित अक्षत और प्रभु राम मंदिर का चित्र और निमंत्रण पत्र प्रत्येक हिंदू जनमानस को भेंट करके अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया जायेगा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, संजय मोदनवाल, धनंजय द्विवेदी, ज्ञानेंद्र, प्रदीप, सतीश, डॉ. विजय शंकर मिश्र, लोकेश, विष्णुकांत, सोनपाल, राहुल, धर्मेंद्र, मोनू, आकाश, रवि गुप्ता, शैलेश, राजेंद्र, अनुज, कुलदीप, माया, शालिनी, अर्चना, संदीप, शोभराज, प्रभात के अलावा अनेक प्रखंडों से आए सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story