क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर लोगों में गजब का रहा उत्साह

क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर लोगों में गजब का रहा उत्साह

दोपहर के एक बजे के बाद से पसरने लगा था सन्नाटा

टीम इंडिया के जैसे.जैसे गिरते गए विकेट लोगो के चेहरे पर छा गयी मायूसी

फोटो परिचय.;6द्ध पटेल नगर चौराहे के सेल्फी प्वाइंट पर एलईडी लगाकर मैच देखते लोग।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को हुए वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर पूरे जिले के लोगों में उत्साह नजर आया। वही जैसे. जैसे भारत के विकेट गिरते गये वैसे.वैसे लोगो मे ंउदासी देखी गयी। हालात यह रहे कि दोपहर के एक बजे से ही शहर की सड़कों में सन्नाटा पसर गया। कोई अपने घरों में तो कोई दुकान या कार्यालय में रहकर टीवी पर नजरे गड़ाए रहे। टीम इंडिया को जिताने के लिए सभी वर्गो द्वारा हवन पूजन के साथ मंदिरों में माथा टेका। जीत मिलने पर खासकर युवाओं ने मिष्ठान वितरण एवं बैंड बाजों की व्यवस्था कर रखी थी।

दोपहर दो बजे फाइनल मैच शुरू हो गया। मैच को लेकर शहर के लोगों में उत्साह नजर आया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। शहर से लेकर देहात तक लोग भी मैच को लेकर उत्साहित हैं। लोग जगह.जगह मैच देखते नजर आए। शहर के पटेल नगर चौराहे के सेल्फी प्वाइंट पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई। इसके अलावा अन्य कई प्रतिष्ठानों में भी स्क्रीन लगाकर मैच देखने की व्यवस्था की गई। बाजारों और शहर की सड़क पर इक्का.दुक्का व्यक्ति ही नजर आया। सभी को उम्मीद रही कि हर बार की तरह रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन करेंगे। क्रिकेट विशेषज्ञ की माने तो रोहित हर बार की तरह तेजी से रन बनाएंगे। रोहित शर्मा की बैटिंग देखने के लिए सभी लोग उत्साहित रहे। दूसरे ओवर में पहला चौका लगने के बाद व्यापारियों और सभी दर्शकों ने उत्साहित होकर तालियां बजाईं। विश्व कप को लेकर सेल्फी प्वाइंट पर तिरंगे की सजावट की गई। चाय की दुकान से लेकर बाजार में अन्य दुकानों पर भी लोग मोबाइल व टेलिविजन स्क्रीन पर क्रिकेट वर्ल्ड कप का लुत्फ लेते रहे। लेकिन भारत के शुरुआती 12 ओवर में ही तीन विकेट गिर गए। दर्शकों ने ईश्वर से प्रार्थना करने में जुट गए। युवाओं ने बताया कि हर बार की तरह रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत कीए लेकिन इस बार भी वह अपने 50 रन पूरे नहीं कर सके। रोहित शर्मा समेत धुरंधर खिलाड़ियों के विकेट गिरते ही दर्शकों में मायूसी छा गई। टीम इंडिया को जिताने के लिए लोगों ने विभिन्न प्रकार से प्रार्थनाएं की। वही जैसे.जैसे भारत के टीम के विकेट गिरते गए क्रिकेट प्रेमियो के चेहरे पर मायूसी छाती गयी। अस्टेªलिया के सामने रन स्कोर भले ही भारत की तरफ से कम थे लेकिन फिर भी लोगो के बीच दूसरी पाली का इंतजार कर उत्साह भरे रहे।

Azra News

Azra News

Next Story