विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड असोथर के ग्राम पंचायत दसौली, उरौली, ब्लॉक भिटौरा के ग्राम पंचायत सेनपुर, भदसरी, ब्लॉक ऐराया के ग्राम पंचायत

गुरू गोविंद सिंह के बेटों की कुर्बानी को याद रखेगा देश: साध्वी निरंजन

- केंद्रीय राज्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में शासन की नीतियों का किया बखान

- बच्चों को अन्नप्रासन के साथ गर्भवती महिलाओं की कराई गोदभराई

फोटो परिचय- गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करतीं केंद्रीय राज्यमंत्री।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड असोथर के ग्राम पंचायत दसौली, उरौली, ब्लॉक भिटौरा के ग्राम पंचायत सेनपुर, भदसरी, ब्लॉक ऐराया के ग्राम पंचायत फतेहपुर टेकारी, नक्शारा, ब्लॉक विजयीपुर के ग्राम पंचायत त्रिलोचनपुर, कूरा, ब्लॉक तेलियानी के ग्राम पंचायत साहिली, मुचुआपुर, ब्लॉक देवमई के ग्राम पंचायत गलाथा, कौडिया, ब्लॉक अमौली के ग्राम पंचायत नोनारा, पांडेयपुर, ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत सेमरा, हसिमपुर भेदपुर में किया गया।

विकास खंड ऐराया के ग्राम पंचायत फतेहपुर टेकारी एवं ग्राम पंचायत नक्शारा में जिले की सांसद व उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। राज्यमंत्री समेत ग्रामवासियों ने एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से विकसित राट्र/आत्मनिर्भर संबंधी वीडियो क्लिप को देखा व सुना। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि 26 दिसंबर यानी आज के दिन वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। आज का दिन स्मरण करने योग्य है। ऐसे बलिदानियों को वह नमन करती हैं। गुरु गोविंद जी के बेटों के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। छोटे बच्चो ने अपना बलिदान दे दिया पर गुलामी स्वीकार नहीं की। उनकी कहानी से आज के युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का बखान भी किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बच्चो को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर पोषण किट दिए। उन्होंने रसायनिक उर्वरकों नैनो यूरिया/डीएपी के छिड़काव के प्रदर्शन का ड्रोन का रिमोट दबाकर शुरुआत किया। जिससे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया/डीएपी का छिड़काव कम लागत से अधिक उत्पादन के सपने को साकार किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को यथा-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण-पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष खागा गीता सिंह, उपजिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा भी उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story