लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने मत का करें प्रयोग: डा. अमित

लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने मत का करें प्रयोग: डा. अमित

- सामाजिक जागृति समारोह में संगठित शक्ति के साथ आगे बढ़ने को किया प्रेरित

फोटो परिचय- कार्यक्रम के दौरान हिस्सा लेते अतिथि व अन्य।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के ऐरायां ब्लाक के प्रेमनगर कस्बे में संविधान दिवस पर सामाजिक जागृति समारोह का आयोजन राजेश पाल के मार्गदर्शन व आलोक पाल, अजय गडरिया द्वारा किया गया। अध्यक्षता सुल्तानपुर घोष के पूर्व प्रधान गंगा प्रसाद पाल ने की।

मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष डा. अमित पाल, विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ हथगांव के अध्यक्ष व गोपालपुर तेल्लही प्रधान बलराम पाल, पूर्व प्रधानाचार्य व प्रधान धनकामई रामपाल पाल, प्रधान सेनपुर बउवा पाल, प्रधान खासमऊ अनिल पाल, प्रधान भोगलपुर व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष घनश्याम पाल टक्करी उपस्थित रहे। संचालन कैलाश नारायण पाल ने किया। अतिथियों सहित मान सिंह, देवेंद्र कुमार, विनोद कुमार, रामसूरत पाल, दिनेश पाल बौरा, रामचन्द्र फौजी, रामबहादुर पाल, मोनू पाल ठेकेदार आदि ने संबोधित करते हुए अपने अधिकारों को जानने और संगठित शक्ति के साथ शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक दिशा में आगे बढने के लिए लोगों को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डा अमित पाल ने भारतीय संविधान की संरचना और उसमे सदियों से शोषित, पीडित, उपेक्षित रहे बहुजन समाज के लोगों के अधिकारों को लागू करने के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुषों के जीवन संघर्ष और आंदोलन की विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए ज्योतिबाराव फुले के आंदोलन से लेकर मंडल कमीशन के आंदोलन के बारे में जानकारी दी। आने वाले चुनाव में संविधान व लोकतंत्र की रक्षा हेतु देश में समता स्वतंत्रता बंधुता एवं न्याय की स्थापना हेतु अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम आयोजक एवं संयोजक को संविधान की प्रस्तावना भेंट की। बलराम पाल ने उपस्थित लोगों को डा बाबा साहब अंबेडकर जी के सामाजिक गुरु महात्मा ज्योतिबाराव फुले की लिखित पुस्तक गुलामगिरी भेंट की। कार्यक्रम में संदीप पाल, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी जिला कमेटी के सदस्य अबु यूसुफ, सुरेश चंद्र धनगर, कुलदीप पाल, विनोद पाल, सर्वेश पाल, कमलेश पाल, अवधेष पाल, मुकेश पाल, मनोज पाल, राकेश पाल सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story