जिला कारागार के बाहर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जिला कारागार के बाहर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

- जेल अधीक्षक व सदर तहसीलदार ने हस्ताक्षर करके किया शुभारंभ

फोटो परिचय- कारागार के बाहर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते अतिथि।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला कारागार के बाहर देश का फॉर्म फॉर्म-6 व मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक मो. अकरम खान व सदर तहसीलदार इवेंद्र कुमार ने फीता काटकर व सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर किया। साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किए

तहसीलदार ने सभी कर्मचारियों व आमजनमानस को मतदाता शपथ भी दिलाई। जेल अधीक्षक ने कहा कि कैदियों को वोट का अधिकार नहीं होता है इसलिए कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों को मतदान व मतदाता बनने हेतु जागरूक करना आवश्यक है। आये हुए 250 से भी अधिक परिजनों ने भी मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर मतदान व मतदाता बनने हेतु स्वीकृति दी। स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग ने कहा कि हम सभी जागरूक बनें और 9 दिसंबर तक जो भी मतदाता नहीं बने हैं तत्काल देश का फॉर्म-6 भरकर मतदाता बनें व जनपद में महिला मतदाता पुरुष मतदाता की अपेक्षा कम है इसलिए मातृ शक्तियों को भी मतदाता बनाने हेतु जागरूक अवश्य करें। साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर घर बैठे मतदाता बन सकते हैं। हम सभी देश का फॉर्म भरकर भारत के नागरिक बने। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन, हवलदार सुरेश यादव, मुंशी ऋषि तिवारी सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव व चैतन्य कुमार भी मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story