रेलवे स्टेशन में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान शुरू

रेलवे स्टेशन में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान शुरू

- उपस्थित यात्रियों के बीच निवेदन पत्रक भी बांटे

फोटो परिचय- रेलवे स्टेशन में फीता काटकर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान शुरू करते एडीएम।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का सिलसिला लगातार चल रहा है। सोमवार को उप जिलाधिकारी शुभेंदु गोपाल व स्वीप आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत करके उपस्थित यात्रियों के बीच निवेदन पत्रक भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने शिरकत की। रेलवे स्टेशन परिसर में उन्होने हस्ताक्षर अभियान का फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से हस्ताक्षर करके आमजन को चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। डा. अनुराग ने उपस्थित यात्रियों के बीच मतदाता जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किए। तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी ने सभी आमजनमानस को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। उन्होने कहा कि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए अधिक से अधिक मतदान होना जरूरी है। इसलिए सभी मतदाता स्वयं भी जागरूक हों और इसके लिए दूसरो को भी जागरूक करें। उन्होने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान भी चल रहा है। इसलिए जो मतदाता एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों या पूर्ण कर चुके हों वह अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य जुड़वा लें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, स्टेशन अधीक्षक मणिशंकर यादव, जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव, पपिन्दर सिंह, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार, रामप्रकाश मौर्य, वेदप्रकाश गुप्ता सहित तमाम यात्रीगण उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story