टनल में फंसे मजदूरों की सुरक्षा के लिए किया पूजा-अनुष्ठान

टनल में फंसे मजदूरों की सुरक्षा के लिए किया पूजा-अनुष्ठान

फोटो परिचय- तांबेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करते समिति के पदाधिकारी।

फतेहपुर। उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूरे देश में दुआओं का दौर जारी है। रेस्क्यू अभियान के तहत मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

युवा विकास समिति के सदस्यों ने तामेश्वर मंदिर पर टनल के अंदर फंसे मजदूरों की सुरक्षा के बाबा का अभिषेक कर प्रार्थना की गई। पूजा-अर्चना के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया गया। समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि बचाव अभियान के सफल समापन के लिए प्रार्थना की। उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए प्रार्थना करने के लिए समिति के सभी पदाधिकारी तांबेश्वर बाबा मंदिर में एकत्र हुए थे। श्रद्धालुओं ने उम्मीद जताई कि बाबा फंसे हुए मजदूरों को आशीर्वाद देंगे और उनका सुरक्षित बचाव सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, एडवोकेट विकास श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, सुशील अग्निहोत्री, आचार्य राम नारायण, एडवोकेट मुकेश श्रीवास्तव, पंकज शुक्ला उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story