महिला बंदियों की बच्चियों का पूजन कर बांटा प्रसाद

महिला बंदियों की बच्चियों का पूजन कर बांटा प्रसाद

- चुनरी से सुशोभित कर बांटी सामग्री

फोटो परिचय- महिला मंदियों की बच्चियों का पूजन करते रेडक्रास चेयरमैन व उनकी पत्नी।

फतेहपुर। शारदीय नवरात्र के दौरान कन्या पूजन का विशेष महत्व है। पूरे नौ दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर कन्या पूजन आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को जेल अधीक्षक अकरम खान की प्रेरणा से मां दुर्गा अष्टमी के मोके पर रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव व उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने महिला बंदियों की छह बच्चियों का पूजन कर प्रसाद वितरण किया।

रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव ने डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला कारागार पहुंचकर महिला बंदियों की आधा दर्जन बच्चियों का विधि-विधानपूर्वक कन्या पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। डा. अनुराग व उनकी पत्नी ने बच्चियों को मां की चुनरी सुशोभित कर स्टील प्लेट, खाद्य सामग्री, लेखन सामग्री, श्रृंगार सामग्री प्रदान की। डा. अनुराग ने कहा कि शारदीय नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। बच्चियों को देवी मां का स्वरूप माना जाता है। इसलिए लगातार आठ दिनों से वह कन्या पूजन कर रहे हैं। इस मौके पर अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story