विधायक पुत्र ने पूर्व विधायक को दी उठवा लेने की धमकी
– बीजेपी नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक की ऑडियो क्लिप वायरल
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक सनसनीखेज ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें भाजपा के वर्तमान विधायक के बेटे व एक पूर्व विधायक के बीच तीखी बातचीत सुनी जा सकती है। वायरल ऑडियो में विधायक पुत्र ने पूर्व विधायक को कथित रूप से घर से उठवा लेने की धमकी दी है।
दोनों नेताओं के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर गर्मागर्म बहस हो गई। जो गाली-गलौज और धमकियों तक पहुंच गई। इस रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मच गई है और भाजपा के भीतर अंदरूनी खींचतान एक बार फिर उजागर हो गई है। पूर्व विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है, जबकि आम जनता में भी इस प्रकरण को लेकर चर्चा जोरों पर है। हालांकि अब तक इस संबंध में भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे पार्टी की छवि को धूमिल करने वाला मामला बताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए वायरल ऑडियो की जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि पार्टी इस आंतरिक कलह पर क्या रुख अपनाती है और क्या कोई कार्रवाई होती है या नहीं।