सभी उपजातियां को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

     निषाद पार्टी ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
सभी उपजातियां को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग
फोटो परिचय-जुलूस की शक्ल में विधायक के आवास जाते निषाद पार्टी के लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। निषाद पार्टी के लोगों ने दो अलग-अलग विधायकों के कैंप कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया। जिसमें मछुआ समाज के विभिन्न उपजातियांे को पिछड़ा वर्ग से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग किया। जिसके चलते उन्हें अनुसूचित जाति को मिलने वाली सुविधा तथा लाभ मिल सके।
मंगलवार को निषाद पार्टी के लोग आए। पहले नगर के ललौली चौराहे के समीप स्थित जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के कैंप कार्यालय पहुंचे। जहां पर मौजूद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मछुआ समुदाय की उपजातियों निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कहार, कश्यप आदि को पिछड़े वर्ग से हटकर अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग किया। इसके बाद निषाद पार्टी के लोग ललौली चौराहे से पैदल नारेबाजी करते हुए ललौली रोड मंडी समिति मोड के पास बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी के कैंप कार्यालय पहुंचे। विधायक के न मिलने पर निषाद पार्टी के लोगों ने विधायक जयकुमार सिंह जैकी को संबोधित ज्ञापन कैंप कार्यालय प्रभारी संदीप उमराव को सौंपा। जिसमें मछुआ समुदाय के सभी उपजातियां को पिछड़े वर्ग से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गई। ताकि समाज के लोगों को अनुसूचित जाति को मिलने वाली सुविधाओं और आरक्षण की तरह मछुआ समुदाय के लोगों को भी सुविधा और आरक्षण मिल सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लोकनाथ निषाद, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रत्नेश निषाद के अलावा राज निषाद, संतोष निषाद, रामरूप, रामबाबू, रजनी निषाद, लाल बहादुर, राम शंकर, राम किशोर, रामशरण, रामदेव, छेदालाल, कमलेश देवी, जयकरण सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *