संगोलीपुर मड़ैयन घाट पर किसानों की फसलें बर्बाद, प्रशासन मौन

      संगोलीपुर मड़ैयन घाट पर किसानों की फसलें बर्बाद
सड़कें हो रहीं तबाह, प्रशासन मौन
फोटो परिचय- ट्रैक्टर में ओवर लोड मौरंग का दृश्य।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मड़ैयन मोरम घाट पर खनन माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध खनन की इस मनमानी ने स्थानीय किसानों की कई बीघा फसलों को बेरहमी से कुचल दिया है। ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और भारी मशीनों का बेखौफ इस्तेमाल हो रहा है, जबकि नियम-कानूनों को पूरी तरह ताक पर रख दिया गया है।
घाट संचालक दिनदहाड़े ट्रैक्टरों में क्षमता से अधिक मोरम भरकर गांवों की सड़कों से गुजार रहे हैं, जिससे सड़कें पूरी तरह चकनाचूर हो चुकी हैं। किसान अपनी फसलों की बर्बादी पर रो रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन अब तक कानों में रुई डाले बैठा हुआ है। सबकुछ खुलेआम हो रहा है, मगर कोई कार्रवाई नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध खनन से न केवल फसलें और सड़कें तबाह हो रही हैं, बल्कि पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। जिले में यमुना किनारे मोरम खनन के अवैध मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन माफियाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। किसानों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन कब जागेगा और इन माफियाओं पर नकेल कसेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *