एसडीएम ने गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एसडीएम ने गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एसडीएम ने गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन कालपी (जालौन) — गुरुवार को उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कदौरा विकास खंड के ग्राम आटा स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में पाई गई कमियों पर संबंधित जिम्मेदारों को आवश्यक सुधार लाने के निर्देश दिए।
तहसील कालपी क्षेत्र के ग्रामों के भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक हरेंद्र सिंह सेंगर एवं क्षेत्रीय लेखपाल सचिन गुप्ता दोपहर में अचानक आटा ग्राम की गौशाला पहुंचे। निरीक्षण के समय परिसर में साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन किया गया, जिस पर उन्होंने नियमित व समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ठंड के मौसम में विशेष इंतजाम के निर्देश
एसडीएम ने सभी गौवंशों को टैग लगाए जाने की हिदायत देते हुए कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए गायों के लिए उचित संरक्षण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने भूसा एवं शुद्ध पेयजल की निरंतर उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं में रह रहे गौवंशों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शासन के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।
फोटो: गौशाला का निरीक्षण करते एसडीएम एवं राजस्व कर्मचारी