जालसाजी करके जमीन का बैनामा कराए जाने का आरोप

      जालसाजी करके जमीन का बैनामा कराए जाने का आरोप
– पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
फोटो परिचय- एसपी को शिकायती पत्र देने के लिए खड़े पीड़ित।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम आलीमऊ मजरे मऊपारा में जालसाजी करके जमीन का बैनामा करा लिए जाने से आहत भूमि स्वामी की मृत्यु हो जाने के बाद पीड़ित पुत्र ने सोमवार को एसपी की चौखट पर दस्तक दी। एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर जमीन बैनामा वापस कराए जाने की गुहार लगाई है।
एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में तेजपाल सिंह पुत्र स्व0 अवधेश सिंह ने बताया कि उन्नीस मई 2025 को ग्राम बिधौरपुर मजरे इरादतपुर चतुर्भुजपुर थाना खागा परगना हथगाम निवासी सविता देवी पत्नी भोला सिंह यादव ने उसके पिता अवधेश सिंह को खागा तहसील ले जाकर जमीन गाटा संख्या 1286 क्षेत्रफल 0.1620 हे0 का बैनामा करवा लिया। बैनामा में जमीन का विक्रय मूल्य 650000 दिखाया गया है। जिसमें बीस हजार नगद व शेष इण्डियन बैंक शाखा हरिहरगंज चेक संख्या 544047 से दो लाख पचास हजार व चेक संख्या 544048 से एक लाख व चेक संख्या 544045से तीस हजार रूपए देने का दावा किया है जबकि पिताजी के किसी बैंक खाते में कोई चेक नहीं लगी है। पिता द्वारा बैनामा कराने के बाद मात्र बीस हजार रूपए देकर चेके वापस ले ली गई। इसी सदमे के चलते 21 मई को पिता की मृत्यु हो गई। पीड़ित ने एसी से गुहार लगाई कि सविता देवी पत्नी भोला सिंह यादव को तलब करके चेक का ब्योरा मांगा जाए। साथ ही जमीन का बैनामा वापस किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *