अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री Anil Vij ने पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह युद्ध का समय है और ऐसे समय में आपसी मतभेद नहीं उठाने चाहिए। विज ने देशवासियों से एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने का आह्वान किया। पत्रकारों से बात करते हुए विज ने कहा, “यह समय सारे देश की एकता दिखाने का है, हर भारतवासी को खड़े होकर यह कहना चाहिए कि ‘नरेंद्र मोदी हम आपके साथ हैं, आप लड़ाई करो हम आपके साथ हैं।”
सरकार मैं खुद हूं, कोई शिकायत नहीं, कांग्रेस में संगठन नहीं, सिर्फ राहुल गांधी हैं – Anil Vij
पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को लॉन्च पैड से हटाकर कैंप में भेजने पर विज ने कहा कि वे पाकिस्तान में ही रहेंगे और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कश्मीर की खुशहाली पर पाकिस्तान की जलन का जिक्र करते हुए कहा, “कश्मीर की खुशहाली देखकर इनके सीने पर जो सांप लोटता है कि हम तो भूखे मर रहे हैं और कश्मीर तो तरक्की कर रहा है।”
विज ने कश्मीर में धर्म के नाम पर हिंदुओं की हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हिंदू वैष्णो देवी, अमरनाथ या कश्मीर की यात्रा बंद कर दें, तो कश्मीर की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी। पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा के पाकिस्तान से होने के आरोपों पर विज ने कहा, “आज तक किसी चोर ने यह नहीं कि मैं चोर हूं, इसका फैसला तो निष्पक्ष ताकतें कर दी है और फैसला भारत ने कर दिया है कि हम किसी भी हालत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के वादे को दोहराते हुए कहा कि दोषियों को न्याय मिलेगा।
विज ने 1965, 1971 और 1999 के युद्धों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आज भी हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “हमने 1965 व 1971 की लड़ाई देखी जब अंबाला में बम गिरे और लोगों ने तब छतों पर खड़े होकर विमान देखे और हौसला दिखाया था। हमने 1999 में कारगिल लड़ाई देखी जब सैनिक दायित्व निर्वाह के लिए जोश के साथ यहां से आगे जा रहे थे। तब यहां पर लोगों ने सैनिकों के लिए जलपान आदि का प्रबंध भी किया। हम पूरी तरह से आज भी तैयार है और कोई भी भेष बदलकर आ जाए उसे भेद दिया जाएगा।”