पूर्व सैनिकों के निर्माणाधीन अस्पताल का ब्रिगेडियर ने किया दौरा
पूर्व सैनिकों के निर्माणाधीन अस्पताल का ब्रिगेडियर ने किया दौरा
पूर्व सैनिकों के निर्माणाधीन अस्पताल का ब्रिगेडियर ने किया दौरा
– घटिया निर्माण सामग्री लगाने व देरी को लेकर जताई नाराजगी
– पूर्व सैनिकों की सुविधा पर लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
फोटो परिचय- निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण करते ब्रिगेडियर। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब के समीप स्थित अटल बिहारी बाजपेई पार्क के समीप 1.48 करोड़ रूपए की लागत से पूर्व सैनिकों के लिए बन रहे निर्माणाधीन अस्पताल का प्रयागराज सब एरिया के डिप्टी जनरल आफिसर कमांडिंग (डीजीओमी) ब्रिगेडियर राबी कपूर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घटिया निर्माण सामग्री व देरी को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों की सुविधा पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ब्रिगेडियर श्री कपूर अपने स्टाफ अधिकारी कर्नल कदम व सैन्य चिकित्सा यूनिट के प्रभारी अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत्त) विभय मान सिंह के साथ मुख्यालय के अनुरोध पर किया। निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर ने पाया कि निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है। साथ ही निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिस पर उन्होने नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि निर्माण की खराब गुणवत्ता व देरी कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को उजागर कर रही है। इसकी वजह से पूर्व सैनिकों को अब भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होने कहा कि अस्पताल आज भी किराये की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है। जिससे सरकार को राजस्व की क्षति भी हो रही है। उन्होने चेतावनी दिया कि पूर्व सैनिकों की सुविधा व सम्मान से जुड़ी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य में सुधार कर समय पर पूरा किए जाने के निर्देश उन्होने कार्यदायी संस्था को दिए। इस मौके पर पूर्व सैनिक कोटेश्वर शुक्ला, जागेश्वर सहित अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे।