कर्मचारी संघ फतेहपुर की ओर से आतंकवादियों द्वारा नरसंहार के विरोध में शोक सभा

 दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ फतेहपुर की ओर से पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए क्रूर नरसंहार के विरोध में शोक सभा का आयोजन किया गया।

अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर -आज फतेहपुर में भी आंतकी हमलें में शोक सभा का मुखर विरोध देखने को मिला और कटु शब्दों से इस घटना की हिंन्दु संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कैण्डिल मार्च से किया और श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई वहीं आज जनपद के न्यायालय परिसर संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्‍डेय ने पहलगाम नरसंहार की भर्त्सना करते हुए कहा कि, जिस तरह से आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की धार्मिक पहचान करके नरसंहार किया गया है, इसकी भर्त्सना के लिए शब्द भी बौने पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनौती पूर्ण समय में देश का प्रत्येक नागरिक सरकार के साथ है, सरकार को कठोरतम कार्यवाही करना चाहिए।


शोकसभा में बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारी गण द्वारा पहलगाम नरसंहार के बलिदानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और 2 मिनट का मौन रखा गया। शोकसभा में प्रमुख रूप से संघ के उपाध्यक्ष शिवलोचन मौर्या, ओम कुमार, अजय पाण्डेय, रवि सिंह, राजकरन मौर्या, गुलाम सरवर, संजीव कुमार ओझा, आनंद दिक्षित, वीरेंद्र प्रजापति, दशरथ, शंकर लाल, राम सजीवन, मनोज गुप्ता, विनायक, दयाशंकर तिवारी, योगेंद्र प्रताप, बृजेश कुमार यादव, मोनिका राजपूत, सेजल पटेल, रीता देवी, शैलेंद्र सिंह पटेल, महेश पालीवाल, रहीम जाफरी, शरद, रामप्रताप, मोनू सिंह, नरेंद्र सिंह, अरविंद, नीरेंद्र श्रीवास्तव, सफ़वान अहमद, रविंद्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, मोहम्मद कफील, विवेक मिश्रा, सुमित सिंह, नंदकिशोर, अखिलेश सिंह, अजय बाजपेई सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *