जिला कारागार हमीरपुर का विस्तृत निरीक्षण, बंदियों की समस्याएं सुनीं
जिला कारागार हमीरपुर का विस्तृत निरीक्षण, बंदियों की समस्याएं सुनीं
जिला कारागार हमीरपुर का विस्तृत निरीक्षण, बंदियों की समस्याएं सुनीं रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर– माननीय जनपद न्यायाधीश श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में आज दिनांक 06 जनवरी 2026 को जिला कारागार, हमीरपुर का विस्तृत निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर श्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य बंदियों के कल्याण, उनके मूलभूत अधिकारों की रक्षा तथा जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाना रहा।
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक श्री मंजीव विश्वकर्मा, जेलर श्री आनंद, डिप्टी जेलर श्री देवेन्द्र कुमार दुबे तथा श्री पवन कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी बैरकों का निरीक्षण कर बंदियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया गया और उनकी समस्याओं, शिकायतों एवं आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की गई।
बंदियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं विधिक सहायता से संबंधित विषयों को उठाया। सचिव श्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा उसकी प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर बंदियों को संबोधित करते हुए सचिव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर द्वारा सभी बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। जिन बंदियों के पास अपने आपराधिक अथवा सिविल मामलों की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है, वे जेल अधीक्षक के माध्यम से आवेदन कर निःशुल्क पैनल अधिवक्ता की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला कारागार का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता रहेगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि बंदियों को आवश्यक विधिक सहायता एवं न्याय से संबंधित सेवाएं समय पर प्राप्त होती रहें।