उरई में जिला प्रशासन का सख्त रुख, चौरसी मोड़ से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
उरई में जिला प्रशासन का सख्त रुख, चौरसी मोड़ से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
उरई में जिला प्रशासन का सख्त रुख, चौरसी मोड़ से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम की कार्रवाई, यातायात व्यवस्था हुई सुचारू
जनपद जालौन, 30 दिसम्बर 2025। दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — प्रशासन ने उरई शहर में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए आज चौरसी मोड़ पर व्यापक अभियान चलाया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार की गई।
अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा ने किया। अभियान के दौरान पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। टीम द्वारा सड़क मार्ग पर किए गए अस्थायी व स्थायी अवैध कब्जों, ठेलों तथा अन्य अवरोधों को हटवाया गया, जिनके कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी।
अतिक्रमण हटाए जाने के बाद चौरसी मोड़ पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई, जिससे आमजन को राहत मिली। प्रशासन द्वारा संबंधित दुकानदारों एवं अतिक्रमणकर्ताओं को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में सड़क या फुटपाथ पर पुनः अतिक्रमण किया गया तो कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि शहर को जाम मुक्त बनाने और नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
प्रशासन की इस कार्रवाई से आम नागरिकों में सकारात्मक संदेश गया है और शहरवासियों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की है।