हमीरपुर कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर भव्य कवि सम्मेलन
हमीरपुर कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर भव्य कवि सम्मेलन
हमीरपुर कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर भव्य कवि सम्मेलन संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर हमीरपुर— भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात कवि अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के अवसर पर हमीरपुर कार्यालय में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने अटल जी के जीवन, उनके आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता शकुन्तला निषाद ने की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी, सदर विधायक मनोज प्रजापति, मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, आयोग सदस्य शिवनारायण सोनकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गीता ओमर, ब्रज किशोर गुप्ता, गणेश यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कवि सम्मेलन में कवियों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के कवि व्यक्तित्व, उनकी ओजस्वी वाणी, राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा मानवीय संवेदनाओं को अपनी रचनाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया। कविताओं ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया और पूरे सभागार में देशभक्ति एवं प्रेरणा का वातावरण बन गया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी न केवल एक महान राजनेता थे, बल्कि वे विचारों के कवि और संवेदनशील मानवतावादी भी थे। उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजकों ने सभी अतिथियों, कवियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।