वीर नारियों का सम्मान, डीएम ने शहीदों के बलिदान को किया नमन

    वेटेरन्स दिवस पर वीर नारियों का सम्मान, डीएम ने शहीदों के बलिदान को किया नमन

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन– 10 वें वेटेरन्स दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों की वीर नारियों को सम्मानित कर राष्ट्र की कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने वीर नारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर अंगवस्त्र, श्रीफल, मिठाई एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए तथा शहीदों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी वीर नारियां धैर्य, साहस और आत्मबल की सशक्त प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि वीर नारियों का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है तथा जिला प्रशासन शहीद परिवारों के सम्मान, सहयोग एवं कल्याण के लिए सदैव संवेदनशील और प्रतिबद्ध रहेगा।
सम्मान समारोह में जिन वीर नारियों को सम्मानित किया गया, उनमें—
सिपाही स्व. राजवीर सिंह (ऑपरेशन ब्लू स्टार, 1984) की पत्नी श्रीमती उमा देवी,
गार्ड्समैन स्व. तिलक सिंह (ऑपरेशन मेघदूत, 1988) की पत्नी श्रीमती श्याम बाई,
नायक स्व. अरविंद सिंह (ऑपरेशन पवन, 1989) की पत्नी श्रीमती राधा देवी,
नायक स्व. सरदार सिंह (ऑपरेशन रक्षक, 1995) की पत्नी श्रीमती हेमलता,
हवलदार स्व. सरमन सिंह (ऑपरेशन कारगिल, 1999) की पत्नी श्रीमती सरोज कुमारी,
सिपाही स्व. योगेन्द्र सिंह पाल (ऑपरेशन रक्षक, 1999) की पत्नी श्रीमती भूरी देवी,
शहीद हवलदार धर्मपाल सिंह राजपूत (ऑपरेशन स्नो लेपर्ड, 2020) की पत्नी श्रीमती क्रान्ती देवी,
तथा शहीद नायक मनोज कुमार सिंह (ऑपरेशन रक्षक, शहादत 11 मार्च 2004) की पत्नी श्रीमती पुष्पलता शामिल रहीं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी वीर नारियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए शहीदों के बलिदान को नमन किया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *