पाक ने पीओके नहीं सौंपा तो आ सकती युद्ध की नौबत: अठावले
पाक ने पीओके नहीं सौंपा तो आ सकती युद्ध की नौबत: अठावले
पाक ने पीओके नहीं सौंपा तो आ सकती युद्ध की नौबत: अठावले
– भारत अपने नागरिक की सुरक्षा व अखंडता को लेकर प्रतिबद्ध
फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले। मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि पाकिस्तान से युद्ध अभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। अगर पाकिस्तान पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) भारत को नहीं सौंपता है तो युद्ध की नौबत आ सकती है। उन्होंने कहा कि भारत अपने हर नागरिक की सुरक्षा और अखंडता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अठावले ने कहा कि भारत की राजनीति में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बोलबाला है। उन्होंने विपक्ष की ओर से ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए जा रहे सवालों को राजनीति से प्रेरित बताया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल खुद नहीं समझ पा रहे कि उन्हें क्या करना है। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को झूठा बताया और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान को गलत करार दिया, जिसमें मसूद ने कहा था कि बीजेपी सहयोगी दलों को खत्म कर रही है। अठावले ने कहा कि वह खुद तीन बार से केंद्र में मंत्री हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी अपने सहयोगियों को सम्मान देती है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ की गई कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि किसी भी पार्टी में अनुशासन बनाए रखना जरूरी होता है।