संगोलीपुर मड़ैयन घाट पर खनन माफिया बेलगाम, प्रशासन मौन

     मोरम माफिया के आगे सरकारी मशीनरी ने टेके घुटने
संगोलीपुर मड़ैयन घाट पर खनन माफिया बेलगाम, प्रशासन मौन
– एसटीएफ सहित जिला प्रशासन की तमाम कार्यवाहियां निष्फल
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मड़ैयन मोरम घाट पर खनन कारोबारी की मनमानी चरम पर है। ओवरलोड भारी वाहन, ट्रैक्टर पोर्टलैंड जैसी तमाम भारी मशीनों का अवैध प्रयोग, और किसानों की फसलों पर बेरहमी से ओवरलोड वाहन खुलेआम दौड़ रहे है। वही जिम्मेदार अधिकारी सड़कों से नदारद है जबकि दूसरी तरफ खागा तहसील क्षेत्र स्थित किशनपुर यमुना पुल इन दिनों ओवरलोडिंग की मार झेल रहा है। स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि एसटीएफ की कार्रवाई के बाद भी ओवरलोड ट्रकों का चलन कम नहीं हुआ है। लगातार भारी गाड़ियां गुजरने से पुल की सुरक्षा पर खतरा बढ़ रहा है और आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति बनी रहती है जबकि घाट संचालक ओवरलोड मोरम वाहनों को खुलेआम दिनदहाड़े दौड़ा रहे हैं जिससे रास्ते में पडने वाले छोटे बड़े कस्बों व तमाम ग्रामीण बस्तियों में दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है और हमेशा जान माल का संकट बना रहता है। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं करोड़ों की लागत से बनी सडके गड्ढा युक्त होती जा रही है। दूसरी तरफ पोकलैंड जैसी भारी भरकम मशीनें मोरम घाट में संचालित हो रही है और नदी के प्राकृतिक प्रवाह को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रही हैं। सबसे बड़ा विवाद किसानों की फसलों पर मचा उत्पात है। ग्रामीणों ने बताया कि भारी वाहन द्वारा संचालित ओवरलोड वाहनों के आवाजाही के लिए गेहूं, आलू और सरसों की खड़ी फसलों को रौंदकर रास्ता बना दिया, वह भी बिना किसी अनुमति, बिना किसी मुआवजे के किसान बर्बाद हैं और माफिया मौज कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *