सांसद के कथित बयान से बवाल, वायरल वीडियो को लेकर खंगार समाज में आक्रोश
आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन का ऐलान, प्रशासन अलर्ट
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जिले में इस समय राजनीतिक और सामाजिक माहौल गरमाया हुआ है। जालौन के सांसद नारायण दास अहिरवार से जुड़ा एक कथित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर खंगार समाज में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर खंगार समाज के लोगों का आरोप है कि सांसद द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से उनकी सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं। यह वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिसके बाद जिले में विरोध प्रदर्शन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
खंगार समाज से जुड़े नेता सुभाष उदय पिंडारी ने खुले तौर पर विरोध का ऐलान करते हुए समाज के लोगों से अपील की है कि आज दिनांक 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र होकर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी नाराजगी दर्ज कराएं। इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
समाज की प्रमुख मांग है कि सांसद नारायण दास अहिरवार अपने कथित बयान पर सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण दें और समाज से माफी मांगें। वहीं, समाचार लिखे जाने तक सांसद की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जिससे विवाद और गहराता जा रहा है।
हालांकि यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और जी मॉर्निंग इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता। यह बयान किस संदर्भ में दिया गया था, इसकी वास्तविक स्थिति सांसद या प्रशासन की आधिकारिक प्रतिक्रिया के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
फिलहाल यह मुद्दा जालौन जिले में चर्चा के केंद्र में बना हुआ है। अब देखना होगा कि सांसद की चुप्पी टूटती है या विरोध का दायरा और व्यापक होता है।
