यूपी के स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, प्रार्थना सभा में होगा दैनिक समाचार वाचन
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ लखनऊ— उत्तर प्रदेश शासन ने कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अखबार पढ़ना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, स्कूलों की प्रार्थना सभा में प्रतिदिन समाचार वाचन कराया जाएगा, ताकि छात्र देश-दुनिया की घटनाओं से नियमित रूप से परिचित हो सकें।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को रोज़ाना अखबार से कम से कम पांच नए और कठिन शब्द सीखने के निर्देश दिए गए हैं। इन शब्दों का अर्थ समझाकर उनकी भाषा क्षमता और शब्दावली को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। शासन का मानना है कि इस पहल से छात्रों में पढ़ने की रुचि विकसित होगी और वे मोबाइल व सोशल मीडिया की अत्यधिक लत से दूर रहेंगे।
शिक्षा विभाग के अनुसार, यह कदम छात्रों के बौद्धिक विकास, समसामयिक ज्ञान और भाषा कौशल को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

