धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड ट्रक-डंपर
गुगल से लिया गया चित्र
– नहीं थम रहा ओवरलोडिंग का सिलसिला
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मड़ैयन घाट पर खनन माफियाओं की मनमानी इस कदर बढ़ चुकी है कि कालिंदी नदी को चीरकर शक्ल तक बिगाड़ दी गई है। नियम-कानून को ताक पर रखकर दिन और रात धड़ल्ले से ओवरलोड ट्रैक्टर, ट्रक और डंपर फर्राटा भर रहे हैं।
खनन माफिया भारी मशीनों का अवैध प्रयोग कर नदी का सीना छलनी कर रहे हैं। नतीजा यह है कि जहां कभी नदी बहती थी, आज वहां गहरे-गहरे गड्ढे नजर आ रहे हैं। पर्यावरण को हो रहे भारी नुकसान के साथ-साथ किसानों की खड़ी फसलें डंपरों और ट्रैक्टरों से बेरहमी से रौंदी जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन का यह खेल खुलेआम चल रहा है। दिन ढलते ही घाट पर मशीनों की गड़गड़ाहट शुरू हो जाती है और पूरी रात ट्रक-डंपर बालू लेकर निकलते रहते हैं। ओवरलोड वाहनों से गांव की सड़कों की हालत भी जर्जर हो चुकी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय किसानों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
