राठ में पासवान समाज महापुरुष महोत्सव का आयोजन, एकजुटता व शिक्षा पर दिया गया जोर
राठ में पासवान समाज महापुरुष महोत्सव का आयोजन, एकजुटता व शिक्षा पर दिया गया जोर
राठ में पासवान समाज महापुरुष महोत्सव का आयोजन, एकजुटता व शिक्षा पर दिया गया जोर
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ राठ (हमीरपुर)। कस्बे के रामलीला मैदान में रविवार को बहुजन एकता मिशन राठ के तत्वावधान में ‘पासवान समाज महापुरुष महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, समानता और शिक्षा के महत्व को रेखांकित करना रहा। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रिचा आकाश लोधीपुरा ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान ने सभी नागरिकों को समानता के साथ जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए एकजुट रहें और आपसी भेदभाव व सामाजिक विषमता की भावना का परित्याग करें।
उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति के लिए मानसिकता में बदलाव आवश्यक है और संगठित होकर ही सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक उन्नति संभव है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने महापुरुषों के विचारों और उनके संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की अपील की।
महोत्सव में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामाजिक एकता, शिक्षा और संवैधानिक मूल्यों को अपनाने के संकल्प के साथ किया गया।