पीरनपुर की सड़क बनी दुर्घटनाओं का अड्डा, विभाग अब भी बेखबर
पीरनपुर की सड़क बनी दुर्घटनाओं का अड्डा, विभाग अब भी बेखबर
पीरनपुर की सड़क बनी दुर्घटनाओं का अड्डा, विभाग अब भी बेखबर
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के पीरनपुर क्षेत्र की मुख्य सड़क इन दिनों बदहाल हालत में है। बारिश के बाद सड़क जगह-जगह गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। राहगीरों और वाहन चालकों का चलना दूभर हो गया है।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि रोज़ाना 3–4 ई-रिक्शा इन गड्ढों में पलट जाते हैं, जिससे यात्री घायल होते हैं। वहीं, दोपहिया वाहन फिसलते हैं और कई लोग चोटिल हो चुके हैं।
कई बार शिकायतों के बावजूद संबंधित विभाग अभी तक गहरी नींद में सोया है। जनता मांग कर रही है कि अब प्रशासन जागे और सड़क की मरम्मत के साथ जलनिकासी की ठोस व्यवस्था तत्काल करे