सड़क हादसा: टीटीई समेत दो की मौत, एक युवक गंभीर घायल
सड़क हादसा: टीटीई समेत दो की मौत, एक युवक गंभीर घायल
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — में सड़क हादसा: टीटीई समेत दो की मौत, एक युवक गंभीर घायल; घर लौटते समय ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
हमीरपुर। जनपद में दर्दनाक सड़क हादसे में रेलवे के टीटीई समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब तीनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। मौके पर ही टीटीई और एक अन्य युवक की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, घरों में कोहराम मच गया। पुलि स ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।