शीतलहर और घने कोहरे के चलते जनपद जालौन में कक्षा 12 वीं तक के स्कूल 1 जनवरी तक बंद दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जनपद जालौन में बढ़ती शीतलहर एवं घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक संचालित समस्त परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त विद्यालय, सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों तथा राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार दिनांक 29 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक सभी विद्यालय बंद रहेंगे। आदेश की प्रमाणिकता जनपद की आधिकारिक वेबसाइट jalaun.nic.in पर भी देखी जा सकती है।
प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। वहीं जिला सूचना अधिकारी को आदेश की प्रति जनपद की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर प्रदर्शित कराने तथा समाचार पत्रों एवं मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है और मौसम की स्थिति के अनुसार आगे भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।