कार चोरी का 48 घंटे में पर्दाफाश करने पर एसपी को किया सम्मानित
कार चोरी का 48 घंटे में पर्दाफाश करने पर एसपी को किया सम्मानित
एसपी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल
– कार चोरी का 48 घंटे में पर्दाफाश करने पर एसपी को किया सम्मानित
फोटो परिचय- एसपी को बुके भेंटकर सम्मानित करते व्यापारी। मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह से मिला और नगर आगमन पर उनको बधाई देते हुए कार चोरी की घटना का 48 घंटे में ही पर्दाफाश करने पर एसपी को बुके देकर सम्मानित किया।
जोंनिहा बस स्टॉप से चलने वाली बैटरी ऑटो रिक्शा और टेंपो द्वारा होने वाली मनमानी के कारण एसपी ने सीओ ट्रैफिक होरीलाल को बैटरी ऑटो वालों की मनमानी रोकने का निर्देश दिया। प्रतिनिधि मंडल में बस एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी मुन्ना सिंह, रजोल शुक्ला, संतोष मिश्रा, जितेंद्र वर्मा, रोहित वर्मा, मनोज तिवारी, कमलेश अग्निहोत्री, रामवीर सिंह यादव, महेंद्र धोनी, बद्री विशाल गुप्ता, फरहत अली सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, राजकुमार मिश्रा, वरिंदर सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।